कटिहार में रविवार देर शाम मनिहारी प्रखंड के मनोहरपुर पंचायत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर एक सड़क हादसे में आदिवासी युवक छोटु हेंब्रम (32) की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना के विरोध में रात 12 बजे तक सड़क जाम रहा। जानकारी के अनुसार, छोटु हेंब्रम अपनी पत्नी के साथ कटिहार स्थित ससुराल से बाइक पर सवार होकर अपने घर सिमरतलला लौट रहे थे। मनोहरपुर सर्विस रोड पर एक ट्रक गिट्टी खाली कर पीछे की ओर आ रहा था। एम्बुलेंस की मदद से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया विपरीत दिशा से आ रही दंपती की बाइक ट्रक के पीछे आ गई। बाइक सवार द्वारा लगातार हॉर्न बजाने के बावजूद ट्रक चालक ने ध्यान नहीं दिया, जिससे ट्रक बाइक पर चढ़ गया। इस हादसे में छोटु हेंब्रम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मनिहारी पुलिस को सूचित किया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। उन्होंने डायल 112 की गाड़ी को घेरकर न्याय की मांग की और शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही सूचना मिलने पर एसआई अंजनी कुमार सिंह, एसआई आशिष कुमार, एसआई विजय सिंह और एएसआई विनोद कुमार राय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह, एसडीपीओ विनोद कुमार और थानाध्यक्ष पंकज आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का अंतिम प्रयास किया। पुलिस फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/Nm1ChOd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply