हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को एनएच-09 पर उपैड़ा फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक गुरुग्राम में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे और दीपावली की छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान जिला शाहजहांपुर के गांव रतुली निवासी अशोक (25 वर्ष) और पड़ोस के गांव के अंकित (26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों गुरुग्राम में डिलीवरी ब्वॉय थे और 20 अक्टूबर को दीपावली मनाने अपने गांव आए थे। रविवार तड़के दोनों एक बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम वापस जा रहे थे, तभी एनएच-09 पर उपैड़ा फ्लाईओवर के पास यह हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां अशोक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अंकित को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया। मेरठ में उपचार के दौरान अंकित ने भी दम तोड़ दिया। अशोक अपने पीछे पत्नी छाया और दो बेटियों आस्था व अलका को छोड़ गए हैं। वहीं, अंकित के परिवार में पत्नी पूनम, बेटा निखिल और बेटी दुर्गा हैं। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में शोक छा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस हादसा स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/RXjHD6Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply