ट्रंप से थोड़ी देर में मिलेंगे नेतन्याहू, गाजा में युद्धविराम को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. इसमें इजराइल-हमास युद्धविराम को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. ट्रंप और नेतन्याहू इस साल चौथी बार मिल रहे हैं. दोनों के बीच रात लगभग 9 बजे मीटिंग शुरू होगी. फिर दोनों लंच करेंगे. इसके बाद रात 10:45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ट्रंप ने शांति के लिए 21 पॉइंट वाली एक योजना दी है. इस योजना में दो खास बातें शामिल हैं. हमास की कैद में मौजूद सभी बंधक 48 घंटे में रिहा किए जाएं और इजराइली सेना धीरे-धीरे गाजा से हटे. एक सीनियर इजराइली अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू इस बैठक में वेस्ट बैंक को इजराइल में मिलाने की बात उठाएंगे. लेकिन ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वे वेस्ट बैंक पर इजराइली कब्जे की अनुमति नहीं देंगे.
इजराइल-हमास जंग में 66 हजार मौतें
7 अक्टूबर 2023 से जारी इजराइल हमास जंग में 66 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. हमास की कैद में अभी अभी भी 48 लोग बंधक हैं. इजराइल का मानना है कि इनमें से करीब 20 लोग अब भी जिंदा हैं. अमेरिका चाहता है कि गाजा युद्ध जल्दी खत्म हो, जबकि नेतन्याहू वेस्ट बैंक पर इजराइल की संप्रभुता बढ़ाने की योजना को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
मुलाकात से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लिविट ने कहा है कि इजराइल और हमास गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए एक समझौते के करीब हैं. उन्होंने बताया कि ट्रंप और नेतन्याहू आज व्हाइट हाउस में मिलेंगे और 21 पॉइंट वाले शांति प्लान पर बात करेंगे. ट्रंप आज कतर के नेताओं से भी बात करेंगे, जो हमास और इजराइल के बीच सीजफायर की भूमिका निभा रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uDgHCqi
Leave a Reply