अररिया में 29 अक्टूबर को हुए टोटो-ट्रैक्टर भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल अनिकेत कुमार यादव (30) की रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पिछले 38 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। मृतक अनिकेत रानीगंज प्रखंड के बिषनपुर गांव के निवासी थे। 29 अक्टूबर की शाम वे फारबिसगंज से ई-रिक्शा (टोटो) पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रानीगंज-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में अनिकेत के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। परिजन रविवार रात करीब 9 बजे शव को सदर अस्पताल अररिया लाए और यातायात पुलिस को सूचना दी। यातायात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग मृतक के चचेरे भाई बिट्टू यादव ने बताया कि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था। परिजनों ने टोटो मालिक और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अनिकेत अविवाहित थे और खेती-बाड़ी के साथ-साथ मजदूरी का काम करते थे। यातायात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों और लापरवाही की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
https://ift.tt/y4L0nRx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply