भोजपुर में घर से बाहर निकली 17 साल की किशोरी का रेप हुआ है। पीड़िता के पिता के बयान पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ आज एफआईआर हुआ। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़िता टॉयलेट लिए अपने घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान गांव के ही रविंद्र नाथ उर्फ मास्टर के बेटे अभिषेक कुमार उर्फ अप्पू आर्य वहां पहुंचा। आरोप है कि युवक ने किशोरी को जबरन उठाया और उसे घर से कुछ दूरी पर स्थित एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। किसी तरह पीड़िता वापस अपने घर पहुंची और रोते-बिलखते पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन तुरंत धनगाई थाना पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़िता के पिता के आवेदन पर धनगाई थाना में आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया घटना की सूचना मिलते ही धनगाई थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला गंभीर है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से पीड़िता और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और वे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पीड़िता को हर संभव चिकित्सीय और कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
https://ift.tt/RdGJaZf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply