टॉप माइलेज में 10 लाख रुपए से कम में कार, Wagon R से Tata Punch कई ऑप्शन

टॉप माइलेज में 10 लाख रुपए से कम में कार, Wagon R से Tata Punch कई ऑप्शन

दिवाली और त्योहारों का मौसम करीब है, और ऐसे में बहुत से लोग नई कार खरीदने की सोच रहे हैं. लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच अब कार का माइलेज यानी ईंधन बचत भी एक बड़ी जरूरत बन गई है. अगर आपका बजट 10 लाख रुपए तक है, तो बाजार में कई ऐसी कारें हैं जो शानदार माइलेज देती हैं और साथ ही कम्फर्ट व फीचर्स में भी किसी से कम नहीं हैं.

मारुति सुजुकी सेलेरियो कीमत 4,69,900 रुपए से शुरू

सेलेरियो छोटी हैचबैक कार सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है. इसका LXi MT वेरिएंट 4,69,900 रुपए से शुरू होता है. इसमें पेट्रोल वेरिएंट 26.6 km/l और CNG वेरिएंट 35.12 km/kg का माइलेज देता है. असल में चलाने पर यह पेट्रोल में 2224 km/l और CNG में 3032 km/kg तक का माइलेज दे देती है. यह शहर में रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए बढ़िया ऑप्शन है.

मारुति सुजुकी वैगन आर कीमत 4,98,900 रुपए से शुरू

वैगन आर शहरों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसका LXi MT वेरिएंट 4,98,900 रुपए से शुरू होता है और यह 26.1 km/l का माइलेज देती है. इसका अंदरूनी स्पेस बड़ा और डिजाइन कॉम्पैक्ट है, जो इसे सिटी ड्राइविंग के लिए परफेक्ट बनाता है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कीमत 3,69,900 रुपए से शुरू

अगर आप पहली बार कार खरीद रहे हैं और बजट में माइलेज चाहते हैं, तो ऑल्टो K10 बढ़िया विकल्प है. इसका Std (O) वेरिएंट 3,69,900 रुपए से शुरू होता है और यह 24.8 km/l का माइलेज देती है. इसकी छोटी साइज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट इसे रोजाना चलाने वालों के बीच पसंदीदा बनाती है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कीमत 7,70,900 रुपए से शुरू

स्टाइल, कम्फर्ट और माइलेज का शानदार कॉम्बिनेशन है स्विफ्ट. इसका VXi वेरिएंट 7,70,900 रुपए से शुरू होता है और 23.2 km/l का माइलेज देता है. यह उन लोगों के लिए सही है जो थोड़ी बड़ी कार चाहते हैं लेकिन ईंधन बचत भी जरूरी समझते हैं.

मारुति सुजुकी डिजायर कीमत 6,25,600 रुपए से शुरू

अगर आप एक सेडान चाहते हैं तो डिजायर बेहतरीन विकल्प है. इसका LXi MT वेरिएंट 6,25,600 रुपए से शुरू होता है और यह 24.1 km/l तक का माइलेज देती है. इसका बड़ा केबिन इसे शहर और हाईवे दोनों के लिए आरामदायक बनाता है.

हुंडई एक्स्टर कीमत 5,68,033 रुपए से शुरू

अगर आप छोटी SUV की तलाश में हैं, तो ह्युंडई एक्स्टर एक शानदार विकल्प है. इसका बेस वेरिएंट 5,68,033 रुपए से शुरू होता है और यह 19.0 km/l का माइलेज देती है. इसका मॉडर्न लुक और ऊंची सीटिंग पोजीशन युवाओं को खूब पसंद आती है.

टाटा पंच कीमत लगभग 6,00,000 रुपए से शुरू

टाटा पंच भी एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसका XE वेरिएंट लगभग 6,00,000 रुपए में आता है. यह 18.0 km/l तक का माइलेज देती है. इसका मजबूत लुक और किफायती परफॉर्मेंस इसे छोटे परिवारों और शहर के उपयोग के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OnK5Bav