भास्कर न्यूज | टेटिया बंबर अंचल कार्यालय टेटिया बंबर में राजस्व कर्मियों की कमी के कारण पिछले दो महीने से दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी तरह ठप है। जानकारी के मुताबिक, अंचल क्षेत्र के सात हल्का में कुल 60 मौजा हैं, लेकिन लंबे समय से केवल दो राजस्व कर्मचारियों पर ही कार्यभार था। इनमें से एक कर्मचारी का स्थानांतरण दो माह पूर्व हो चुका है, जबकि शेष एक कर्मचारी पर पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी आ गई है। लेकिन स्थिति है कि एकमात्र राजस्व कर्मचारी अपनी शादी के कारण 17 दिनों की छुट्टी पर चले गए। 16 दिन बीत जाने के बाद भी उनके कार्यालय में उपस्थित न होने से दाखिल-खारिज संबंधी 41 मामलों का निपटारा लंबित पड़ा हुआ है। इस स्थिति से सातों पंचायतों के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपने कार्यों की पूर्ति के लिए अंचल कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन कर्मचारी की अनुपस्थिति के चलते उन्हें मायूस लौटना पड़ता है। कई फरियादियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सुस्त व्यवस्था और कर्मियों की कमी के कारण कार्यालय सबसे पिछड़ा साबित हो रहा है। बढ़ती शिकायतों और निरंतर बाधित हो रही राजस्व सेवाओं को देखते हुए अंचलाधिकारी ने जिलाधिकारी से अतिरिक्त राजस्व कर्मी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जिससे दाखिल-खारिज सहित अन्य आवश्यक राजस्व कार्य शीघ्र शुरू हो। सीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि कई बार पत्र द्वारा और वीसी के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है। अभी तक कर्मचारी नहीं मिला।
https://ift.tt/WhugNVS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply