सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के छिटहा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई, जहां मवेशी व्यवसायी से हथियार सटाकर तीन बाइक सवार बदमाशों ने ढाई लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर तो दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकलने में सफल रहे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घटना की ली विस्तृत जानकारी मामले की जानकारी प्रतापगंज थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। जानकारी के अनुसार सुरजापुर पंचायत के वार्ड 15 निवासी सरपंच हरिनंदन रजक के पुत्र दिलीप कुमार एवं अनिल कुमार मवेशी व्यवसाय करते हैं। दोनों भाई मंगलवार को सिमराही स्थित मवेशी हाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने 19 खस्सी एवं दो जोड़ा पारा पारी बेचकर लगभग ढाई लाख रुपये प्राप्त किए। दोनों भाई ऑटो रिक्शा से लौट रहे थे घर कारोबार समाप्त होने के बाद दोनों भाई रुपये लेकर सीएनजी ऑटो रिक्शा पर सवार हुए और चार महिला यात्रियों को बैठाकर घर की ओर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान छिटहा मोड़ के पास सामने से आ रही अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ऑटो को रुकने का इशारा किया। ऑटो रुकते ही बदमाश बाइक से उतरकर पैसे की मांग करने लगे पीड़ित ने बताया कि इशारा देखने के बाद जैसे ही ऑटो रोका गया, बदमाश बाइक से उतरकर हथियार तानते हुए पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी और जेब में रखे रुपये जबरन छीन लिए। लूट के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर पूरब दिशा की ओर फरार हो गए। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित ने बदमाशों में से एक को पहचानने की बात कही है। पुलिस उसी आधार पर संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत है।
https://ift.tt/fDgnY1Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply