टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पटना के ईशान किशन की वापसी हुई है। 2 दिन पहले ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी। ईशान किशन 2 साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पुणे में खेले गए फाइनल में 49 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलकर झारखंड को पहली बार चैंपियन बनाया। ईशान मौजूदा सीजन में मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप स्कोरर रहे, जहां उन्होंने 10 मैचों में 197.32 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले। पहले भारतीय टीम में उनकी जगह अभी पक्की नहीं मानी जा रही थी। ओपनर की पोजिशन के लिए अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन को मजबूत दावेदार माना जा रहा था। इसके अलावा ईशान करीब दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, जिससे उनके चयन की राह काफी मुश्किल थी। ऐसे में उन्हें मौका तभी मिलता, जब शुभमन गिल खराब परफॉर्मेंस के चलते बाहर होते। हालांकि, शुभमन गिल अब बाहर हो गए हैं, जिसकी वजह से ईशान किशन को मौका मिला। टीम ने पहली बार टी-20 फॉर्मेट के डोमेस्टिक टूर्नामेंट का टाइटल जीता। भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड की टीम ने हरियाणा को 69 रन के अंतर से हराया। दोनों टीमें पहली बार फाइनल मैच खेल रहीं थी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को हरियाणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बावजूद झारखंड के बल्लेबाज 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हो गया। जबकि, हरियाणा की टीम बड़े स्कोर के दबाव में आ गई और 18.3 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। झारखंड की जीत में ईशान किशन की कप्तानी पारी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 49 बॉल पर 101 रन बनाए। कुमार कुशाग्र ने 38 बॉल पर 81 रन की विस्फोटक पारी खेली। ईशान किशन प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे, जबकि अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मैच के टॉप रिकॉर्ड झारखंड की खराब शुरुआत, 3 रन पर पहला झटका टॉस हारकर बैटिंग कर रही झारखंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 3 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। यहां पर अंशुल कम्बोज ने विराट सिंह को अमित राणा के हाथों कैच कराया। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 69 रन बनाए थे। ईशान का शतक, कुशाग्र के साथ 177 रन जोड़े पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान ईशान किशन ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर बड़े स्कोर की नींव रखी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 बॉल पर 177 रनों की तेज साझेदारी की। पारी के 15वें ओवर में ईशान किशन को सुमित कुमार ने बोल्ड कर दिया। ईशान 49 बॉल पर 6 चौके और 10 छक्कों के सहारे 101 रन बनाए। किशन के बाद कुमार कुशाग्र भी 38 बॉल पर 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिेंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ईशान किशन। भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगा। उसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच होंगे।
https://ift.tt/klgrLef
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply