सिटी रिपोर्टर | बेतिया सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि 45 दिन के अंदर जीरो डोज का टीका लगवाना जरूरी होता है जिससे बच्चों का जीवन स्वस्थ्य और सुंदर होगा। इससे शिशु व मातृत्व के मृत्यु दर पर रोक लगेगी। गर्भवती महिलाओं को गर्भ के समय से लेकर प्रसव के उपरांत तक उनकी देखभाल हर स्वास्थ्य केंद्र व सेंटर पर मुफ्त की जाती है। वे बुधवार को शहर के एक निजी होटल के सभागार में कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीजों का इलाज कर जीवन तो बचाते ही है। साथ ही दुनिया मे आने वाले नौनिहालों की माताओं को स्वस्थ्य रखना तथा इन नौनिहालों को समुचित बीमारियों से सुरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेवारी होती है। बच्चो को नियमित टीकाकरण कराने के लिए लोगो को जागरूक किया। एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि चिकित्सक बिना इलाज किए भी बच्चों और उनकी माताओं का जीवन बचाता है। गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच की जाती है ताकि उनका सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। जन्म बच्चों का नियमित टीकाकरण आवश्यक है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया की चिकित्सा और वैश्विक स्वास्थ्य के संदर्भ में, (गावी) ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्यूनाइजेशन की शुरुआत हुई जो गावी द वैक्सीन एलायंस के रूप में जाना जाता है। पेंटावैलेंट वैक्सीन शिशुओं के लिए एक महत्वपूर्ण 5-इन-1 संयोजन शॉट है। जो डिप्थीरिया, टेटनस, पर्टुसिस (काली खांसी), हेपेटाइटिस बी और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी) से सुरक्षा प्रदान करता है। यह आमतौर पर 6, 10 और 14 सप्ताह में तीन खुराक में दिया जाता है, जिसके सामान्य दुष्प्रभाव बुखार या लालिमा जैसे हल्के होते हैं, और मेनिन्जाइटिस और निमोनिया जैसी गंभीर बचपन की बीमारियों को रोकने में महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है। मौके पर अमित अचल, डीपीएम विनय कुमार सिंह, डीएमई डॉ आरएस मुन्ना, ईपीडिएमोलाजिस्ट कामता पाठक, प्रोग्राम मैनेजर पीसीआई आदि मौजूद रहे। डीएमआई विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक लाख बच्चों के जन्म के समय 91 माताओं की मौत हो जाती है। वहीं एक हजार बच्चों के जन्म के समय 27 बच्चों की मौत हो जाती है। इसका मुख्य कारण है गर्भवती महिलाओं का समुचित देखभाल नहीं होना तथा जन्म के बाद नवजातों काने टीका नहीं लगना है। टीकाकरण के लिए पहले 17 ब्लॉक का चुनाव किया गया है जिनमें 6 ब्लॉक पर कार्य हो रहा है। इनमें 64 गांव को चिन्हित किया गया है। जिसमे रामनगर, लौरिया, मैनाटाड, मझौलिया, नरकटियागंज तथा योगापट्टी के गांव शामिल है। थरूहट मे टीकाकरण शतप्रतिशत हुआ है। पिपरासी, भितहा, ठकराहा तथा मधुबनी मे टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पुरा किया गया है।
https://ift.tt/cuqjZmo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply