भागलपुर के टीएनबी कॉलेज परिसर में बाहरी युवकों की बढ़ती सक्रियता से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। क्लास चलने के समय ही कैंपस में रोजाना क्रिकेट खेलने और समूहों में बैठकबाजी करने की शिकायतें मिल रही हैं। हाल के दिनों में शिक्षकों से दुर्व्यवहार, छात्रों से मारपीट और छेड़खानी जैसे मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने कॉलेज टाइम में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। कॉलेज सूत्रों के अनुसार, स्थिति तब और बिगड़ गई जब बीते दिनों कॉलेज प्राचार्य ने लाइब्रेरी के सामने क्रिकेट खेल रहे बाहरी युवकों को समझाने की कोशिश की। प्राचार्य के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। प्राचार्य के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को पकड़कर उनके अभिभावकों को बुलाया। माफी मांगने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कॉलेज अवधि में परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। नियम तोड़ने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में स्थानीय थाने को पत्र भेजकर कैंपस के आसपास गश्ती बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। कॉलेज के स्टेडियम, मुख्य द्वार, लाइब्रेरी परिसर और अन्य प्रमुख स्थानों पर इस आशय का नोटिस चिपका दिया गया है। सुरक्षा और अनुशासन जरूरी छात्रों ने भी कैंपस में बढ़ती अनियंत्रित भीड़ पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि बाहरी युवकों की मौजूदगी से पढ़ाई का माहौल प्रभावित होता है और कई बार छात्राएं असहज महसूस करती हैं। कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि यह कदम पढ़ाई-लिखाई के माहौल को सुरक्षित और अनुशासित रखने के लिए आवश्यक है। प्रबंधन ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत कॉलेज प्रशासन या सुरक्षा गार्ड को दें।
https://ift.tt/tzmOKVF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply