भास्कर न्यूज|दरभंगा अनुमंडल क्षेत्र के मोहल्ला अभंडा में बुधवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब स्थानीय मोहल्लेवासियों ने एक मोबाइल टावर के निर्माण कार्य का कड़ा विरोध किया। लोगों का आरोप है कि पहले से संचालित एक मोबाइल टावर के ठीक बगल में कथित अवैध एवं बेनामी भूमि पर दूसरा मोबाइल टावर निर्माण कराया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों की जान, स्वास्थ्य और आवागमन पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। मोहल्लेवासियों के अनुसार, उक्त स्थल पर मोबाइल टावर निर्माण को लेकर अप्रैल 2024 में स्थानीय प्रशासन ने रोक लगाया था। इसके बावजूद संबंधित व्यक्तियों द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिसे लेकर आज मोहल्लेवासियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की उपस्थिति में मोबाइल टावर निर्माण कंपनी इंडस के पदाधिकारी प्रभात रंजन और विशाल नागवंशी, साथ ही टावर के वेंडर मिश्रा, ने यह स्वीकार किया कि भूमि स्वामी बताए जा रहे हेमंत सिंह के आने तक निर्माण कार्य रोक कर रखा जाएगा। आरोप है कि पुलिस के वहां से चले जाने के बाद पदाधिकारियों और वेंडरों ने जनविरोध की अनदेखी करते हुए पुनः निर्माण कार्य आगे बढ़ा दिया। इससे न सिर्फ प्रशासनिक आदेश की अवहेलना हुई, बल्कि आम जन के स्वास्थ्य हितों को भी खतरे में डाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोबाइल टावर निर्माण के लिए प्रयुक्त भूमि के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज कथित संदिग्ध हैं और बेनामी जमीन को वैध रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/DBStzGV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply