मुंगेर| टाउन उच्च विद्यालय मुंगेर के अंडर-17 रग्बी खिलाड़ियों ने प्रमंडल स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना के दम पर इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में कुमार मयंक, आर्यन सिंह, अमर कुमार, सोनू कुमार और पियूष कुमार शामिल हैं। जिन्होंने प्रतियोगिता के दौरान दमदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम, एकता और दृढ़ निश्चय से यह साबित किया कि लक्ष्य स्पष्ट हो तो सफलता निश्चित है। रग्बी जैसे साहसिक और शारीरिक शक्ति वाले खेल में जीत हासिल करना इनके समर्पण और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा। छात्र संसद के अध्यक्ष शुभ कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य स्तर पर भी ये खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर मुंगेर प्रमंडल और बिहार का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाध्यापिका मेघना ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल शिक्षिका को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी। विद्यालय खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
https://ift.tt/VciAaLI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply