कुशेश्वरस्थान के सम्राट चौक पर अवैध रूप से चल रहे भारत मेडिकल हॉल एवं बगल में लगे डॉ भगवान दास की बोर्ड लगे क्लिनिक सह मेडिकल हॉल में बीते मंगलवार की रात इलाज के दौरान एक किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर प्रखंड के उसडी पंचायत के बड़की कोनिया निवासी सत्य नारायण राम के 13 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार राम है। किशोर की मौत होने पर इलाज कर रहे झोला छाप चिकित्सक मृतक के परिजन को मरीज के पीएचसी में ले जाने का झांसा देकर सभी को क्लिनिक से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर ताला मारकर फरार हो गया। मृतक के चाची मंजू देवी ने बताया कि रोशन को बुखार और पेट में दर्द होने की शिकायत पर बीती शाम 8 बजे सम्राट चौक स्थित डॉ भगवान दास क्लिनिक सह भारत मेडिकल हॉल पर इलाज के लिए ले गया। पीएचसी बिरौल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भगवान दास उक्त मेडिकल हॉल पर अतिरिक्त समय में अपना क्लीनिक चलाते हैं। वहां डॉ.भगवन दास के नाम का बोर्ड लगा है। मंजू देवी ने बताया कि रोशन को क्लिनिक पर ले जाकर जब डॉ दास की खोज किया तो मेडिकल हॉल पर बैठे राजा कुमार नामक व्यक्ति ने बताया कि डॉ. साहब नहीं है। मैं ही इलाज करता हूं। इसके बाद राजा ने इलाज शुरू करते हुए रोशन को पानी चढ़ाने के लिए सलाइन लगा दिया। इस दौरान उन्होंने कई सुई भी लगाया। लेकिन रोशन को उनके इलाज से सुधार के बजाए स्थिति बिगड़ती चली गई और कुछ देर बाद लगभग 12 बजे रात में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद राजा ने आनन फानन में शव सहित हमलोगों को क्लिनिक से बाहर निकाल कर दरवाजे में ताला जड़ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि हमलोग शव के साथ इस भीषण ठंड में रात भर क्लिनिक के बाहर बैठ कर समय व्यतीत किया। मृतक 7 वीं कक्षा के छात्र थे। सुबह परिजनों ने शव के साथ लेकर घर चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में डॉ. भगवान दास ने बताया कि वहां मैं किराए के मकान में क्लिनिक चलाता हूं।
https://ift.tt/bHp4yve
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply