नवादा पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड से लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। एनएच-20 पर एक बोलेरो से कुल 166.125 लीटर शराब बरामद हुई, जो विभिन्न ब्रांडों और साइज की झारखंड निर्मित बताई जा रही है। यह घटना देर रात करीब 3 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से एक बोलेरो में भरकर विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर एसएचओ संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस माधोपुर गांव के पास वाहन का इंतजार कर रही थी। बोलेरो आगे जाकर सड़क किनारे पलट गई रात करीब 3 बजे बोलेरो के आने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। हालांकि, बोलेरो सवार तस्करों ने वाहन की गति बढ़ा दी और भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद बोलेरो आगे जाकर सड़क किनारे पलट गई। अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बोलेरो (नंबर बीआर 27 पी 7221) को जब्त कर लिया है। बोलेरो के भीतर से शराब के अलावा कई अन्य सामान मिले वाहन की तलाशी के दौरान बोलेरो के भीतर से शराब के अलावा कई अन्य सामान मिले, जिनमें झारखंड नंबर के नंबर प्लेट भी शामिल हैं। पुलिस को आशंका है कि बोलेरो पर लगा नवादा नंबर का नंबर प्लेट नकली है। यह तस्करों द्वारा स्थानीय नंबर प्लेट लगाकर वाहन को लोकल दिखाने की कोशिश हो सकती है। इंजन नंबर के जरिए उसके असली मालिक की पहचान करने में जुटी पुलिस अब वाहन के चेसिस नंबर और इंजन नंबर के जरिए उसके असली मालिक की पहचान करने में जुटी है। इसके साथ ही, पुलिस शराब के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर रही है और शराब तस्करी में शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/KHDcO9s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply