जमुई में झारखंड की सीमा से हाथियों का एक झुंड घुस गया है। शुक्रवार देर रात लगभग आधा दर्जन हाथियों का यह झुंड गिरिडीह सीमा से होते हुए जमुई के सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया के जंगली इलाके में प्रवेश कर गया। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। हाथियों के झुंड को देर रात बटिया के जंगली इलाके में देखा गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाथियों ने झारखंड के रास्ते जमुई में प्रवेश किया है। हाथियों को आबादी वाले इलाके में आता देख स्थानीय लोगों ने पारंपरिक हथियारों से उन्हें भगाने का प्रयास किया। इस दौरान हाथियों ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें चोटें आईं। हाथियों ने कई झोपड़ीनुमा घरों को भी तोड़ दिया है। स्थानीय निवासी पंकज बरनवाल ने इन घटनाओं की पुष्टि की। हाथियों को वापस जंगल भेजने का प्रयास जारी घटना की जानकारी बटिया और सोनो थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस हाथियों के झुंड को भगाने की कोशिश में जुटी है। साथ ही, वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया है, और वे भी हाथियों को वापस जंगल में भेजने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें हाथियों के प्रवेश की सूचना मिली है। वन विभाग और स्थानीय पुलिस की टीमें मिलकर हाथियों को जमुई की सीमा से वापस जंगली इलाके में भेजने का प्रयास कर रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान न हो।
https://ift.tt/Qnq1ylA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply