झांसी में 8 साल की रेप पीड़िता ने मंगलवार को इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। वह टीबी की मरीज थी। 4 दिनों से उसका इलाज चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन अंतिम संस्कार को राजी नहीं हो रहे थे। पुलिस अफसरों के समझाने पर किसी तरह राजी हुए। पुलिस ने देर शाम नारायण बाग के पास स्थित मुक्तिधाम में पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया। दुष्कर्म आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी। यह है पूरा मामला
मूल रूप से चिरगांव निवासी एक युवक नवाबाद के कोछा भांवर इलाके में रहकर प्राइवेट काम करता है। उसने पुलिस को बताया था कि मेरी पत्नी के साथ आकाश परिहार काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और करीब 8 साल पहले मेरी पत्नी छोटी बेटी को लेकर प्रेमी आकाश के साथ चली गई। वे गुरुग्राम के झारसा रोड स्थित राजीव नगर में रहने लगे। दो बड़ी बेटियां मेरे साथ रहती हैं। 21 अक्टूबर 2025 को पत्नी ने मेरे पास फोन लगाया और बताया कि 8 साल की बेटी की तबीयत खराब है। तब मैं उसे लेने के लिए गुरुग्राम पहुंचा। वहां बस स्टैंड पर आकाश पत्नी और बेटी को छोड़कर चला गया। तब मैं बेटी और पत्नी को लेकर घर आ गया। काले रंग की गोलियां खिलाकर गंदा काम करता था घर पहुंचने के बाद 8 साल की मासूम बच्ची की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। कुछ दिनों बाद मासूम बच्ची ने अपनी बहनों से आकाश के कुकर्म के बारे में बताया। मासूम ने बताया कि आकाश अंकल उसे काले रंग की गोलियां खिलाता था। जिससे उसे चक्कर आने लगते थे। उसके बाद आकाश उसके साथ गंदा काम करता था। यह बात बेटियों ने पिता को बताई। तब पिता थाने पहुंच गया। पिता की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने 25 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली। उस दौरान पीड़िता की तबियत खराब थी। टीबी की शिकायत पर उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मंगलवार दोपहर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसपी सिटी प्रीति सिंह का कहना है कि पीड़िता की बहन की भी कुछ साल पहले टीबी से मौत हो चुकी। परिवार में अन्य सदस्यों को भी टीबी की शिकायत है। पुलिस आरोपी आकाश को सोमवार को ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी।
https://ift.tt/HdcGUMn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply