झांसी नगर निगम ने शुक्रवार को सीपरी बाजार में अतिक्रमण निरोधी अभियान चलाया। इस दौरान टीम की ज़द में जो भी कब्जाधारी आया, उसका सामान नगर निगम ने जब्त कर लिया। वहीं, लोगों को अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि अगली बार फिर से फुटपाथ पर अतिक्रमण किया तो चालान किया जाएगा। बता दें कि झांसी के सीपरी बाजार इलाके में ओवरब्रिज बना हुआ है। इसी ब्रिज के नीचे सैंकड़ों लोगों ने चित्रा चौराहा से लेकर गुरुनानक देव चौक तक 700 मीटर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बाजार लगा लिया है। ऐसे में सड़कें सिमट गई हैं। वहीं, रही सही कसर ई-रिक्शा और ऑटो वाले पूरी कर देते हैं। इन्हें जहां भी ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति ऑटो में सवार हो सकता है, ये वहीं ऑटो रोक कर खड़े हो जाते हैं। इससे बाजार में चलना भी मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखकर शुक्रवार को नगर निगम की टीम बुलडोजर और ट्रैक्टर लेकर सीपरी बाजार पहुंची। यहां टीम ने पहले अतिक्रमणकारी दुकानदारों को अपना सामान हटाने का समय दिया, इसके बाद चित्रा चौराहा से गुरुनानक देव चौक तक जो भी अतिक्रमण मिला उसे उखाड़ कर मौके से सामान जब्त कर लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन, नगर निगम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। टीम यहां से हाथ ठेला, खोमचा, टपरी उठा ले गई। साथ ही सड़क किनारे फूल माला बेच रहे लोगों को भी फुटपाथ से हटाया गया। अधिकारी बोले-अगली बार चालान होगा झांसी नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रिज के नीचे और सड़क के आसपास बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। जिन पर चित्रा चौराहा से लेकर गुरुनानक देव चौक तक कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि अगर अगली बार उन्होंने यहां अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो चालान की भी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/2tA9Ckb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply