नवगछिया पुलिस जिले के झंडापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 69.120 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार, झंडापुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर एनएच-31 की ओर से अवैध विदेशी शराब ले जा रहे हैं। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए झंडापुर थाना की टीम हरिओ गांव स्थित चांदनी चौक पहुंची। पुलिस वाहन को देखते ही मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों ने सड़क किनारे एक बोरा फेंका और फरार हो गए। पुलिस ने फेंके गए बोरे की तलाशी ली, जिसमें से 69.120 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। झंडापुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या 167/25, दिनांक 14.12.2025 को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
https://ift.tt/2XJPeqa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply