भास्कर न्यूज | बनमा ईटहरी कुसमी मुसहरी स्थित मां तारा ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर ली। घटना उस वक्त हुई जब दुकान के प्रोपराइटर सुमित सोनी परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाबाधाम गए हुए थे। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर दुकान का ताला तोड़ा और भीतर रखे कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। सलखुआ निवासी ज्वेलरी कारोबारी ने बताया कि सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का टूटा ताला देखा तो तत्काल इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बनमा ईटहरी थाना की पुअनि आभा कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू की। पीड़ित दुकानदार की पत्नी वर्षा कुमारी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदात को लेकर लोगों में नाराजगी है।
https://ift.tt/am8c5J3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply