DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जो लाड़ली बहनें CM का सम्मान नहीं करेंगी…उनकी जांच होगी:मंत्री शाह बोले-सरकार करोड़ों रुपए दे रही; जो नहीं आएंगी उनकी जांच पेंडिंग कर देंगे

रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक उस वक्त विवादों में घिर गई, जब प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने लाड़ली बहना योजना को लेकर मंच से ऐसा बयान दिया, जिसे खुले तौर पर दबाव और धमकी के तौर पर देखा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार अगर करोड़ों रुपए दे रही है, तो लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए—और जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी। मंत्री ने पूछा— जिले में लाड़ली बहनें कितनी?
बैठक के दौरान मंत्री विजय शाह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या पूछी। अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब ढाई लाख लाड़ली बहनें हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को दो साल हो गए हैं। ढाई लाख में से कम से कम 50 हजार तो सम्मान करने आना चाहिए।” ‘करोड़ों दे रहे हैं, तो धन्यवाद बनता है’
मंत्री ने मंच से कहा—“सरकार 1500 रुपए के हिसाब से करोड़ों रुपए दे रही है। तो दो साल में एक बार धन्यवाद तो बनता है। भोजन हम करा देंगे। जो नहीं आएंगी, फिर देखते हैं…”। इसके बाद मंत्री ने बेहद विवादास्पद बयान देते हुए कहा—“जिनके ढाई-ढाई सौ बढ़ रहे हैं, उनकी जांच करेंगे। किसी का आधार लिंक नहीं है तो जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे। मतलब वो पेंडिंग हो ही जाएंगी। फिर सब आएंगी। मंत्री के बयान के बाद बैठक में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि असहज नजर आए। बैठक में दूसरा विवाद: अधिकारी की जगह मैकेनिक पहुंचा
बैठक के दौरान मंत्री का दूसरा आक्रामक रवैया तब सामने आया, जब नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अधिकारी की जगह एक मैकेनिक बैठक में पहुंचा। मंत्री ने पहले उसे फटकार लगाई, फिर पास बुलाकर पैरों में झुककर प्रणाम कराया और बाद में चुटकी बजाते हुए कहा—“ये रास्ता है, बाहर निकलो। मैकेनिक ने सफाई देते हुए कहा कि उसके पास रतलाम, मंदसौर समेत तीन जिलों का प्रभार है और संबंधित अधिकारी के पास भी कई जिले हैं, इसलिए उसे बैठक में भेजा गया था। बावजूद इसके मंत्री का रवैया बैठक में चर्चा का विषय बन गया। मंत्री विजय शाह के पुराने विवादित बयान
मंत्री विजय शाह ने इंदौर के महू के रायकुंडा गांव आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा- जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। इसको लेकर उन्होंने माफी मांगी। सुप्रीम कोर्ट तक केस पहुंचा। 2013 विधानसभा चुनाव से पहले विजय शाह ने झाबुआ में एक कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। उस वक्त वे शिवराज सरकार में मंत्री थे। टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद उनसे पार्टी ने इस्तीफा ले लिया था। राहुल गांधी अविवाहित होने पर भी की थी टिप्पणी
सितंबर 2022 में विजय शाह ने राहुल गांधी के अविवाहित होने पर टिप्पणी की थी। उन्होंने खंडवा में एक सभा में कहा था 50-55 साल की उम्र होने पर भी शादी न हो तो लोग पूछने लगते हैं कि लड़के में कुछ कमी है क्या? विद्या बालन ने रात में मिलने से मना किया तो शूटिंग रुकवाई
नवंबर 2023 में बालाघाट में शूटिंग करने आई अभिनेत्री विद्या बालन से शाह ने रात में मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इस पर विद्या बालन ने आपत्ति की थी। इसके बाद शाह ने वन विभाग के जरिए फिल्म की शूटिंग रुकवा दी। मामला राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा तो शाह और वन विभाग को बैकफुट पर आना पड़ा।


https://ift.tt/Jbgjpxl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *