उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में आज अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा की रॉयल वेडिंग संपन्न हुई। शादी की रस्में आज सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जग मंदिर पैलेस में हुईं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ पहुंचे। उन्होंने व्हाइट कलर का जोधपुरी सूट पहना। शनिवार को हुई मेहंदी सेरेमनी में भी डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर शामिल हुए थे। देसी लुक में उन्होंने गर्लफ्रेंड के साथ कई फोटो खिंचवाईं। इसके बाद वो बॉलीवुड नाइट में भी शामिल हुए, जिसमें माधुरी दीक्षित सहित कई एक्ट्रेस ने परफॉर्म किया था। रविवार को शादी के मुख्य फंक्शन दोपहर 3 बजे तक हुए। दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। अब तस्वीरों में देखिए रॉयल वेडिंग… फोटो 1 व्हाइट कलर के जोधपुर सूट में पहुंचे ट्रम्प के बेटे फोटो 2 फेरे लिए, वरमाला पहनाई फोटो 3 ट्रेडिशनल आउटफिट में पहुंचे थे ट्रम्प के बेटे फोटो 4 जेनिफर लोपेज आज करेंगी परफॉर्म फोटो 5 हाथी पर नाचा दूल्हा फोटो 6 दूल्हे के दोस्तों ने जमकर किया डांस फोटो 7 राजस्थानी साफा पहना फोटो 8 माधुरी दीक्षित ने किया घूमर फोटो 9 नोरा फतेही के साथ नाचे गेस्ट फोटो 10 इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने किया परफॉर्म फोटो 11 रिंग के साथ दिखाया आर्ट फोटो 12 रॉयल वेडिंग में डांस परफार्मेंस फोटो 13 दूल्हा-दुल्हन ने भी किया डांस फोटो 14 कंधे पर खड़े होकर कलाकारों ने किया डांस —————– रॉयल वेडिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… मेहंदी नाइट में देसी लुक में पहुंचे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर:गर्लफ्रेंड के साथ रॉयल वेडिंग में क्लिक करवाए फोटो, बॉलीवुड स्टार्स के साथ नाचे गेस्ट उदयपुर में चल रही रॉयल वेडिंग में शनिवार को बारात निकलने और मेहंदी सेरेमनी हुई। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर भारतीय परिधान में नजर आए। पूरी खबर पढ़िए…
https://ift.tt/pg3qQaP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply