जेवर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसा माचीपुर में नववर्ष के सुअवसर पर क्षेत्र के युवाओं को समर्पित “एकलव्य खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क” का भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ। यह महत्वाकांक्षी स्टेडियम जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर 1.50 करोड़ की धनराशि से निर्मित होगा। इस स्टेडियम का भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र की महिलाओं द्वारा फीता काटकर किया गया तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में सभी क्षेत्रवासियों द्वारा आहुति दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास भी प्रदान करता है। ग्राम सिरसा माचीपुर में एकलव्य खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क के निर्माण से क्षेत्र के हजारों युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा तथा ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकेंगे।”
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि “यह स्पोर्ट्स पार्क 1.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा, जिसमें युवाओं के लिए खेल गतिविधियों हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस स्टेडियम के पूर्ण होने से जेवर विधानसभा में खेल को नई दिशा मिलेगी और युवाओं को सकारात्मक वातावरण प्राप्त होगा।” जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि *”इससे पूर्व ग्राम गोपालगढ़ में भी 02 करोड़ की धनराशि से निर्मित किए जा रहे स्टेडियम का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। इसके अलावा शीघ्र ग्राम भवोकरा में भी तीसरे स्टेडियम का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए लगभग 500 महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “विकास कार्यों के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।” जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”प्रदेश सरकार के नेतृत्व में जेवर विधानसभा में खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और दर्जनों ग्राम प्रधान और बीडीसी भी उपस्थित रहे। जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और आश्वस्त किया कि “आने वाले समय में जेवर विधानसभा विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।”
https://ift.tt/r5cEM4C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply