पटना के जेपी गंगा पथ पर 500 फैब्रिकेटेड दुकान आवंटित किए जाने वाले हैं। इसमें से कई दुकान बनाकर जेपी गंगा पथ पर रखे जा चुके हैं। अब आवंटन से पहले इन फैब्रिकेटेड दुकानों को सजाया जा रहा है। इसके लिए पेंटिंग और डिजाइनिंग का काम शुरू हो गया है। इन दुकानों पर खाने-पीने से जुड़ी चीजों की तस्वीर बनाई जा रही है, ताकि फूड कोर्ट में ये आकर्षक लगे। शुक्रवार को जेपी गंगा पथ पर अनियमित रूप से लगे ठेलों और दुकानों को भी को हटाया गया। स्मार्ट सिटी अथॉरिटी के मुताबिक, अब इन सभी वेंडरों को नई और बेहतर सुविधा वाली दुकानें मिलेंगी। तीन आकार की होगी फैब्रिकेटेड दुकानें दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक इन दुकानों को लगाई जाएगी। प्रत्येक दुकान में बेसिन, स्लैब, एग्जॉस्ट फैन, लाइट, इलेक्ट्रिक बोर्ड और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन दुकानों के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी पांच वर्षों तक रहेगी, जिसमें तीन साल की दोष दायित्व अवधि शामिल है। करीब 15.45 करोड़ रुपए की लागत से बन रही ये दुकानें शहर में नए व्यवसायिक अवसर लाएगी। जेपी गंगा पथ पर लगने वाली 500 दुकानों में कई आकार की प्रीफैब यूनिट्स शामिल होंगी। इसमें 100 दुकानों का आकार 10 फुट लंबा, 6 फुट चौड़ा और 10 फुट ऊंचा होगा, जबकि 100 और दुकानों का आकार 8 फुट लंबा, 6 फुट चौड़ा और 10 फुट ऊंचा होगा। इसके अलावा, 300 दुकानों का आकार 6 फुट लंबा, 6 फुट चौड़ा और 10 फुट ऊंचा रहेगा। छह माह से लगी रही दुकानें, अब तक नहीं हुआ आवंटन गंगा पथ पर दुकानें लगाए जाने का काम जून महीने से चल रहा है, लेकिन अभी तक सभी प्रीफैब यूनिट्स नहीं लग पाई हैं। काम की धीमी रफ्तार से लोग परेशान हैं। इस बीच धोखाधड़ी की कुछ शिकायतें भी सामने आई थीं, जिसके बाद नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में लाइजनिंग का कार्य चल रहा है और एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होने में अभी थोड़ा समय लगेगा।
https://ift.tt/WGM8cR9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply