DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जेन-जी आंदोलन के 3 माह बाद बाद ओली का शक्ति प्रदर्शन, आयोजित की विशाल रैली

नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीएन-यूएमएल का 11वां आम महाधिवेशन भक्तपुर में शुरू हुआइस अवसर पर पार्टी ने काठमांडू घाटी में बड़ी राजनीतिक रैली कीपुलिस के मुताबिक करीब 70 हजार लोग शामिल हुए, जबकि आयोजकों ने 3 लाख समर्थकों के जुटने का दावा कियामहाधिवेशन ऐसे समय हो रहा है जब पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली सितंबर 2025 में हुए जेन-जी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद सत्ता से बाहर हुए थेइन प्रदर्शनों में 77 लोगों की मौत और 2,000 लोग घायल हुए थेसोमवार को पार्टी 15 पदाधिकारियों और 251 सदस्यीय केंद्रीय समिति का चुनाव करेंगी। 73 वर्षीय ओली अध्यक्ष पद के दावेदार हैं, उनका मुकाबला 71 वर्षीय ईश्वर पोखरेल से है। सोमवार शाम को तय होगा कि ओली ही पार्टी अध्यक्ष रहेंगे या नए लोगों को मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Suryakiran और Garuda Shakti Exercise देख कांप उठे भारत के दुश्मन, Indian Army बनी महाशक्ति

सीपीएन-यूएमएल की ओर से शनिवार को भक्तपुर जिले के सल्लघारी में आयोजित रैली में ओली ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पार्टी सहयोगियों का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि सितंबर में ‘जेन जेड’ समूह के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान यूएमएल के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद पार्टी एक गंभीर संकट का सामना कर रही है। सूत्रों के अनुसार, ‘जेन जेड’ समूह के आंदोलन के बाद पार्टी के भीतर शीर्ष नेतृत्व में बदलाव और केंद्रीय समिति सहित प्रमुख पदों पर युवाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग जोर पकड़ने लगी है।


https://ift.tt/tNrZRGv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *