जमुई के बरहट प्रखंड स्थित गुगुलडीह गांव निवासी जुबेर मंसूरी पहले कपड़े की दुकान में मजदूरी करते थे। लेकिन आज दो दर्जन से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने पीएमएफएमई उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपए का ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया है और अब प्रति माह 70 से 80 हजार रुपए कमा रहे हैं। लॉकडाउन से पहले जुबेर एक कपड़े की दुकान में प्रतिदिन 300 रुपए की मजदूरी पर काम करते थे। कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में वे बेरोजगार हो गए, जिससे उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया। रोजगार न मिलने के कारण परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया था। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के आसनसोल और गिरिडीह जैसे इलाकों से बिस्किट लाकर जमुई जिले की दुकानों में बेचना शुरू किया। हालांकि, इस कड़ी मेहनत के बावजूद उन्हें अपेक्षित आय नहीं मिल पा रही थी। 10 लाख का लोन लेकर रोजगार किया शुरू इसी दौरान उन्हें पीएमएफएमई उद्यमी योजना के बारे में जानकारी मिली, जिसके तहत उन्होंने 10 लाख रुपए का ऋण प्राप्त किया। इस राशि से उन्होंने अपना व्यवसाय स्थापित किया है। आज जुबेर मंसूरी न केवल खुद अच्छी कमाई कर रहे हैं, बल्कि दो दर्जन से अधिक अन्य युवाओं को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। यूट्यूब पर पीएमएफएमई उद्यमी योजना की मिली जानकारी एक दिन जुबेर को यूट्यूब पर पीएमएफएमई उद्यमी योजना की जानकारी मिली। जिसके बाद वह उद्योग विभाग जमुई पहुंचा जहां उसने लोन के लिए अप्लाई किया। उसे 10 लाख रुपए उपलब्ध करा दिया गया। इतना नहीं बल्कि इस योजना के तहत जिला उद्योग विभाग के कार्यालय में कार्यरत कर्मी सिंटू कुमार का भी उसे सहयोग मिला। उसने 10 लाख रुपए से अपने घर में ही बिस्किट की बेकरी करने लगा और बड़ा सा गोदाम बना लिया। जहां आज जुबेर जिले के झारखंड से सटे चकाई सोनू, झाझा ,लक्ष्मीपुर, सिकंदरा सहित शहर के पूरे इलाके में बिस्किट का कारोबार कर रहा है। दो दर्जन से अधिक बेरोजगार को दे रहा नौकरी इतना नहीं बल्कि जुबेर दो दर्जन से अधिक बेरोजगार युवाओं को वह नौकरी दे रहा है। जुबेर ने बताया कि लॉकडाउन में उन्हें काफी परेशानी हुई थी, जिसके बाद वह बेकरी के काम की शुरुआत की। आज वह दो दर्जन से अधिक बेरोजगार युवाओं को खुद नौकरी दे रहा है और उसे काफी अच्छा महसूस भी हो रहा है। वहीं जुबेर ने वैसे बेरोजगार युवाओं से भी अपील की है कि प्रधानमंत्री के उद्यमी योजना का लाभ उठाए, ये भारत के हर एक नागरिक को मिलता है। वहीं जब उससे सवाल किया गया कि लोग कहते है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजतक मुस्लिम के लिए कुछ नहीं किया। इस सवाल पर जुबेर ने कहा कि यह गलत आरोप है चाहे मुस्लिम हो या हिंदू हो या कोई अन्य सभी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की उद्यमी योजना के तहत वह लोन लेकर कार्य की शुरुआत कर सकता है।
https://ift.tt/KAG61ns
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply