DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जुबीन गर्ग केस में 3500 पेज की चार्जशीट दाखिल:सबूत चार ट्रंक में भरकर कोर्ट लाए गए,19 सितंबर को सिंगापुर में सिंगर की मौत हुई थी

असम के सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शुक्रवार को गुवाहाटी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। करीब 3,500 पेज की यह चार्जशीट और उससे जुड़े सबूत चार ट्रंक में भरकर कोर्ट लाए गए। नौ सदस्यीय SIT छह गाड़ियों के काफिले में कोर्ट पहुंची। इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय हालात में मौत हुई थी। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के चौथे संस्करण में शामिल होने सिंगापुर गए थे। असम सरकार ने उनकी मौत की जांच के लिए स्पेशल DGP एम पी गुप्ता के नेतृत्व में SIT का गठन किया था। 300 गवाहों से पूछताछ गुप्ता ने पहले बताया था कि इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानू महांता भी शामिल हैं। इसके अलावा 300 से अधिक गवाहों से पूछताछ की गई है। 26 नवंबर को CM हिमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा में कहा था कि सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय जुबीन की मौत ‘पूरी तरह से एक सादा और सीधा हत्या का मामला’ है। 60 FIR दर्ज हैं गर्ग की मौत के बाद पूरे असम में करीब 60 FIR दर्ज की गई थीं। चार्जशीट मूल मामले में दाखिल की जाएगी। संपत्ति से जुड़े दूसरे केस में अभी जांच की जा रही है। SPF भी कर रही जांच सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) भी जुबीन की समुद्र में डूबने की घटना की स्वतंत्र जांच कर रही है। 17 अक्टूबर को जारी एक बयान में SPF ने कहा था कि प्रारंभिक जांच में गर्ग की मौत में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि का संकेत नहीं मिला है, और जांच में अभी तीन महीने और लग सकते हैं। इसके बाद निष्कर्षों को आगे की कार्यवाही के लिए स्टेट कोरोनर को भेजा जाएगा। जुबीन ने 38 हजार गाने गाए थे जुबीन का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे असमिया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, एक्टर और डायरेक्टर रहे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी भाषा में गाने गाए हैं। इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाने गए। जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे। ये खबर भी पढ़ें: असम का कमरकुची बना सिंगर जुबीन का स्मारक स्थल:गांव में हर रोज 5 से 10 हजार लोग पहुंच रहे; अबतक 5 लाख गमछे चढ़े सिंगर जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने से हो गई थी। 23 सितंबर को सोनापुर जिले के कमरकुची में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। गुवाहाटी से 31 किमी दूर इस गांव में 10 बीघा के करीब जमीन को जुबीन का ‘देवालय’ सा मान लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/fSvyak6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *