DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जुनून : रिहर्सल जारी, प्रयागराज में होगा ‘प्रवीण स्मृति नाट्य महोत्सव’

रंगमंच के प्रति दीवानगी कुछ ऐसी कि कलाकार दूरी भूलकर ऑनलाइन रिहर्सल में जुटे हैं। पटना की चर्चित रंग संस्था प्रवीण सांस्कृतिक मंच इस साल ‘प्रवीण स्मृति नाट्य महोत्सव’ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 से 14 दिसंबर तक कर रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे कलाकार सुबह-शाम वीडियो कॉल पर संवाद, भाव और अभिव्यक्ति की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, ताकि मंच पर प्रस्तुति पहले से भी प्रभावशाली हो सके। ऑनलाइन रिहर्सल में ‘रश्मिरथी’ के कलाकार कर्ण की भूमिका निभा रहे अभिनेता हेमत माहौर, कुंती की भूमिका में लक्ष्मी मिश्रा और ‘कुच्ची का कानून’ की मुख्य भूमिका निभा रहीं शाइस्ता राशिद मुंबई से ऑनलाइन मंचन के हर पहलू पर मेहनत कर रहे हैं। ये नाटक होंगे कलाकारों की टीम इस बार पांच दिनों में पांच अद्भुत प्रस्तुतियां देंगी। इन सभी नाटकों का निर्देशन रंग निर्देशक बिजयेन्द्र कुमार टांक ने किया है। 10 दिसंबर – जयशंकर प्रसाद की कहानी पर आधारित, अभिजीत चक्रवर्ती द्वारा रूपांतरित नाटक ‘गुंडा’ 11 दिसंबर – शिवमूर्ति की चर्चित कहानी से नाट्य प्रस्तुति ‘कुच्ची का कानून’ 12 दिसंबर – रवींद्र भारती द्वारा लिखित सामाजिक कथा आधारित नाटक ‘नागरदोला’ 13 दिसंबर – लोक नाटक के जनक भिखारी ठाकुर की अमर रचना ‘गबरधिचोर’ 14 दिसंबर – राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी महाकाव्य गाथा ‘रश्मिरथी’ होनहार होते हैं सम्मानित संस्था के सचिव एवं रंग निर्देशक बिजयेन्द्र कुमार टांक ने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ प्रवीण के रंगमंचीय संघर्ष को जीवित रखता है, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरित कर बिहार के रंगमंच को राष्ट्रीय पहचान दिला रहा है। अगले वर्ष इस महोत्सव के कोलकाता में होने की संभावना है। यह महोत्सव अब देश के प्रमुख नाट्य आयोजनों में अपनी पहचान दर्ज करा रहा है। बीते वर्ष दिल्ली के श्री राम सेंटर में आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत युवा रंगकर्मी प्रवीण की स्मृति में हुई थी। उन्होंने कहा कि रंगकर्मी प्रवीण की हत्या कुछ असामाजिक तत्वों ने कर दी थी। उनके रंगकर्म, संघर्ष और लगन को जीवित रखने के मकसद से यह नाट्य महोत्सव हर वर्ष अलग-अलग शहरों में आयोजित होता है। Rangmanch प्रवीण सांस्कृतिक मंच की ओर से 10 से 14 तक 5 नाटक होंगे


https://ift.tt/MX1Dntu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *