जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना गांव में सोमवार सुबह एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका मौसमी कुमारी पिछले एक साल से मायके में रह रही थी। परिजनों का आरोप है कि दो बेटियां होने की वजह से उसका पति राहुल पासवान और ससुराल पक्ष लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा था। 2020 में हुई थी शादी, एक साल बाद हुए जुड़वां बेटियां मौसमी की शादी वर्ष 2020 में लखीसराय जिले के पंजाबी मोहल्ला निवासी राहुल पासवान से हुई थी। शादी के एक साल बाद उसने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। परिजनों का कहना है कि बेटा न होने पर ससुराल वालों ने उसे ताने देने शुरू कर दिए थे और उसे अपनाने से भी कतराने लगे थे। मारपीट, पैसे की मांग और धमकियों से थी परेशान परिजनों ने बताया कि पति आए दिन मारपीट करता था, झगड़ा करता था और पैसे की मांग करता था। बेटियां होने को लेकर मौसमी को प्रताड़ित किया जाता था। लगातार टॉर्चर होने के कारण उसके पिता अर्जुन पासवान और भाई डब्लू पासवान उसे मायके ले आए थे।मामले को लेकर जमुई न्यायालय में परिवार वाद भी दर्ज कराया गया था, लेकिन मौसमी का पति कोर्ट में कभी उपस्थित नहीं हुआ। पंचायत और पुलिस के सामने समझौते की कोशिश भी नाकाम रही। सुबह दरवाजा तोड़ा, तो फंदे से झूलती मिली मौसमी मौसमी के भाई डब्लू पासवान ने बताया कि रविवार रात सबने साथ खाना खाया था। रात में वह बारात में गए थे और देर रात लौटे। सुबह बहन को जगाने गए, तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर देखा कि मौसमी पंखे की कड़ी से फंदे में झूल रही थी। उस समय उसकी जुड़वां बेटियां बगल में सोई हुई थीं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमॉर्टम घटना की जानकारी मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पती-पत्नी और ससुराल वालों ने ही मजबूर किया– परिजन परिवार का आरोप है कि पति राहुल पासवान और ससुराल वालों की प्रताड़ना, धमकी और मानसिक उत्पीड़न ने मौसमी को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया।घटना के बाद मायके में कोहराम मचा हुआ है।
https://ift.tt/OoV7upz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply