शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड की चोरदरगाह पंचायत के कोइन्दा गांव में मंगलवार को पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जीविका और पशुपालन निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया था। इसमें कुल 278 पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर का उद्घाटन जीविका शेखपुरा के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने फीता काटकर किया। उन्होंने पशुपालकों को ठंड के मौसम में पशुओं के उचित रखरखाव और पोषण पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। पानी, मिनरल और कृमिनाशक दवाएं देना आवश्यक जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि पशुओं की नियमित देखभाल, समय पर पानी, मिनरल और कृमिनाशक दवाएं देना आवश्यक है। उन्होंने पशु चिकित्सकों से नियमित चिकित्सीय सलाह लेने पर भी जोर दिया। इस शिविर में पशुपालन विभाग से भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मंजीत कुमार और डॉ. गिरजानन्द कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीविका अरियरी प्रखंड इकाई का भी सराहनीय योगदान रहा। जीविका की ओर से अरियरी प्रखंड परियोजना प्रबंधक निधिर रंजन, जिला इकाई से पशुधन प्रबंधक कुलदीप राम, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ सुकेश कुमार, नीरज कुमार और दिवाकर कुमार मौजूद थे। डॉक्टरों ने पशुओं की बीमारी की जांच की शिविर में पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया और निःशुल्क दवाएं तथा मिनरल मिक्सचर वितरित किए गए। कुल 203 जीविका दीदियों और पशुपालकों ने अपने 278 मवेशियों की जांच कराई। डॉक्टरों ने आवश्यक निर्देश और सलाह भी दी। पशुपालकों को आवास प्रबंधन और अन्य पशुपालन गतिविधियों के बारे में भी जागरूक किया गया। यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क था और इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पशुओं से संबंधित हर प्रकार की बीमारी की जांच की।
https://ift.tt/NIARp3Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply