गया के टेकारी में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। इस मेले में कुल 1587 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 781 को रोजगार के लिए चयनित किया गया। चयनित युवाओं के अतिरिक्त, कई ग्रामीण युवाओं ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में स्वरोजगार हेतु भी पंजीकरण कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी बोले- कंपनियां युवाओं को दे रही अवसर प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र पासवान ने इस अवसर पर कहा कि रोजगार मेले में कंपनियां युवाओं को सीधे रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं। उन्होंने जीविका के प्रयासों की सराहना की, जो ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मेलों का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही है। उन्होंने युवाओं से अपनी रुचि के अनुसार रोजगार अपनाने और आगे बढ़ने का आग्रह किया। मेले में युवाओं को विभिन्न कंपनियों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों और स्वरोजगार के विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आसपास के प्रखंडों के युवाओं ने इस मेले में भाग लिया। मंच से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) और विभिन्न कंपनियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई, जबकि कंपनियों के स्टालों पर भी युवाओं को मार्गदर्शन मिला। जीविका के रोजगार प्रबंधक विमलेश विक्रांत ने मंच से DDU-GKY के तहत रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। विभिन्न कंपनियों के अलावा, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) ने भी मेले में भाग लिया। इन केंद्रों ने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण के लिए परामर्श प्रदान किया। मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र पासवान, रोजगार प्रबंधक विमलेश विक्रांत, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक बृजेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक मनोज कुमार, सामुदायिक समन्वयक वंदना कुमारी, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, अनिता कुमारी, एमआरपी मुकेश कुमार बंसल सहित जीविका दीदियों और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
https://ift.tt/HONXQxT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply