जमुई| जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन द्वारा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर जारी निर्देश के आलोक में जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम जिले की जीविका दीदियां मेंहंदी, शपथ, रैली, संध्या चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित नाजारी में जीविका भवन के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुशल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ से जुड़ी सदस्य दीदियां पूरे जोश के साथ शामिल हुईं।जीविका भवन के प्रांगण में महिलाओं ने खूबसूरत सी रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। लखीसराय| जिले में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव शृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है जैसे नारों के साथ दीदियों ने लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी का संदेश दिया। जिले के सभी प्रखंडों में संकुल स्तरीय संघों की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। चानन, बड़हिया, रामगढ़ चौक, हलसी, सूर्यगढ़ा और लखीसराय सदर में भी जीविका दीदियां सक्रिय रूप से मतदाता जागरूकता में जुटी हैं। जीविका दीदियों ने सामूहिक प्रयास के माध्यम से मतदान को नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए सभी से मतदान में भाग लेने की अपील की।
https://ift.tt/BLvnbHx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply