भास्कर न्यूज | मानसी जीविका मानसी टीम के तत्वावधान में नई चेतना अभियान और दीदी अधिकार केंद्र के सहयोग से महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रेरणा संकुल संघ चकहुसैनी कैडर एवं जीविका दीदियों ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कन्या मध्य विद्यालय खुटिया के प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में नगर पंचायत मानसी के चकहुसैनी, खुटिया, पूर्वी ठाठा और पश्चिमी ठाठा के कैडरों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रेरणा संकुल संघ की अध्यक्ष बासो देवी और एमबीके रंजना कुमारी ने अपनी टीम के साथ नेतृत्व किया। दीदियों ने रस्साकशी, क्रिकेट, बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने बताया कि नई चेतना अभियान के तहत मानसी के सातों पंचायतों में रैली, प्रभात फेरी, रंगोली और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। अभियान का उद्देश्य बाल विवाह, बाल मजदूरी, नशाखोरी, गंदगी और अशिक्षा जैसी कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाना तथा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार देकर लखपति दीदी बनाना है। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह अभियान 23 दिसंबर तक पूरे बिहार में चलेगा, जिससे दीदियां शिक्षा, लिंग भेदभाव और कुटीर उद्योग जैसे मुद्दों पर जागरूक होकर परिवार को सशक्त बना रही हैं। भास्कर न्यूज |खगड़िया शहर में क्रिसमस डे की धूम शुरू हो चुकी है। यीशु के जन्मोत्सव में अब मात्र कुछ दिन शेष रह गए हैं, जिससे बाजार विभिन्न क्रिसमस सामग्रियों से पट गए हैं। दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, विशेषकर बच्चों और उनके अभिभावकों की। क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज ड्रेस, स्टिकर, टोपियां, बॉल्स, मास्क, बैलून, ड्रम, गिफ्ट पैक, बैनर, स्टार और सांता की दाढ़ी-मूछ जैसी वस्तुएं जमकर बिक रही हैं। दुकानों में क्रिसमस ट्री 100 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक उपलब्ध हैं। सांता क्लॉज ड्रेस 150 से 800 रुपये, स्टिकर 10 से 20 रुपये, टोपी 20 से 80 रुपये, बॉल्स 50 रुपये प्रति पैकेट, मास्क 10 से 500 रुपये, बैलून और ड्रम 50 रुपये प्रति पैकेट, गिफ्ट पैक 50 रुपये, मैरी क्रिसमस बैनर 20 से 180 रुपये, स्टार 20 से 180 रुपये और सांता की दाढ़ी-मूछ 50 से 100 रुपये में बिक रही हैं। इसके अलावा ट्री पर लटकाने वाले बल्ब, स्टार और घर सजाने के झूमर भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। दुकान संचालक पीयूष कुमार ने बताया कि जिले भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार बच्चे चॉकलेट, टॉफी और गुब्बारों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बच्चों की पहली पसंद क्रिसमस ट्री बना हुआ है, जो 100 से 2 हजार रुपये तक के रेंज में मंगवाए गए हैं। क्रिसमस ट्री और कार्ड देने की परंपरा के कारण दोनों की बिक्री खूब हो रही है। ईसाई समुदाय में मान्यता है कि क्रिसमस ट्री घर में सजाने से बच्चों की आयु लंबी होती है। सैकड़ों वर्ष पुरानी इस परंपरा के कारण लोग इसे विशेष महत्व देते हैं। वहीं, केक की दुकानों पर भी रौनक है। बच्चे अभिभावकों के साथ पहुंचकर सांता क्लॉज थीम वाले केक बुक करा रहे हैं। दुकानदार बंटी कुमार के अनुसार, एक पाउंड केक 250 रुपये और दो पाउंड 500 रुपये में उपलब्ध है। इस बार कलाकारों द्वारा बनाए आकर्षक केक बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं। क्रिसमस की यह तैयारियां शहर में उत्साह का माहौल बना रही हैं।
https://ift.tt/LP1KtNb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply