भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के हरदेवचक गांव की जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि नहीं मिलने को लेकर मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभिमन्यु कुमार से मुलाकात की। बीडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल पात्र सदस्यों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जीविका दीदी सीएम रेखा देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से मिलकर अपनी समस्या बताई। सीएम रेखा देवी ने बीडीओ को अवगत कराया कि योजना के तहत कई पात्र सदस्यों को अब तक लाभ नहीं मिल सका है। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित बीपीएम (ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर) को निर्देश दिया कि वांछित एवं पात्र सदस्यों की तत्काल एंट्री कर योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए। बीडीओ के इस आदेश के बाद जीविका कार्यालय में जीविका दीदियों की एंट्री प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जीविका दीदियों ने बीडीओ के सकारात्मक हस्तक्षेप पर संतोष व्यक्त किया है और जल्द ही राशि भुगतान की उम्मीद जताई है। इस दौरान मनोकामना संस्कार मंडप के निर्देशक इंद्रजीत मिश्र भी मौके पर मौजूद रहे।
https://ift.tt/IZL2kTP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply