भास्कर न्यूज |जमुई प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पहली बार आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम में उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम श्री नवीन, एसपी विश्वजीत दयाल, डीईओ दयाशंकर सिंह, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन अध्यक्ष विजय कुमार सिंह तथा महासचिव बी. अभिषेक ने संयुक्त रूप से किया। डीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन और लक्ष्य प्राप्ति की भावना भी विकसित करता है। उद्घाटन के बाद डीएम ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और ईमानदारी के साथ खेलने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात भव्य खेल मसाल निकाला गया, जिसने पूरे स्टेडियम का माहौल उत्साह से भर दिया। एसपी विश्वजीत दयाल ने भी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रभावी कदम उठा रही है, जिनका लाभ बच्चों को अवश्य मिलेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार सरकार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। वे रविवार को आयोजित समापन समारोह में विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। जमुई के 10 प्रखंडों के 100 स्कूल इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। महासचिव बी. अभिषेक ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में अंडर-12 और अंडर-16 आयु वर्ग के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। सचिव सुमित सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, जैवलिन थ्रो, खो-खो, कबड्डी, हाई जंप, लॉन्ग जंप सहित कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि यह मंच बच्चों की प्रतिभा निखारने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा।
https://ift.tt/XzNSva8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply