केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को शेरघाटी के बाराचट्टी प्रखंड स्थित बीबी पेसरा गांव का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एनडीए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। एनडीए विधायक ज्योति देवी और जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव भी उनके साथ मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार देश और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए दिल्ली में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया, जिसमें ठहरने, भोजन और अस्पताल तक पहुंचाने में मदद शामिल है। मांझी ने आम जनता से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने जरूरतमंदों की जानकारी जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने का भी आग्रह किया। इसी अवसर पर झारखंड के लातेहार जिले से आए भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य ईश्वरी राम, तौफीक आलम, आनंद साव और प्रवीण कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें लातेहार जिला आने का आग्रह किया और शॉल व बुके भेंट कर सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान, लातेहार जिले में कुटीर उद्योग और उद्यमी योजना के तहत रोजगार के नए अवसर विकसित करने पर विस्तार से चर्चा हुई। नेताओं ने बताया कि स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है, जिससे आर्थिक मजबूती आएगी और पलायन पर भी रोक लगेगी। कार्यक्रम में भाजपा मंडल सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, प्रखंड भाजपा मंत्री अनुपम कुमार सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद, हम पार्टी नेता बालेश्वर यादव और हम प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य नेताओं ने केंद्रीय मंत्री को चादर और बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/IrnGcy0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply