केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने जहानाबाद दौरे के दौरान राज्यसभा सीट के लिए अपनी पार्टी की दावेदारी खुलकर रखी है। मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि यह मांग किसी नाराजगी का नतीजा नहीं है, बल्कि पार्टी के विस्तार और समाज के हित में राज्यसभा में उनकी भागीदारी आवश्यक है। मांझी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनके बेटे और HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन को एक सीट देने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और एनडीए के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा को आपत्ति नहीं होनी चाहिए- मांझी राज्यसभा सीट की दावेदारी को लेकर उठे सियासी विवाद के बीच जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एक अनुभवी और मंजे हुए राजनीतिक नेता हैं, ऐसे में उन्हें इस मुद्दे पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मांझी ने आगे कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पहले ही राजनीतिक लाभ ले चुके हैं। वे खुद भी मंत्री बने, अपनी पत्नी और बेटे को भी मंत्री बना चुके हैं। अब दूसरों की हिस्सेदारी पर सवाल उठाना उचित नहीं है।
https://ift.tt/xgsdbUy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply