समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र के सीतोहिया चौर सड़क के पास करीब 20 फीट गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी संजय राय के बेटे विपिन कुमार के रूप में की गई है। वो रविवार को अपने बहनोई के सड़क हादसे की सूचना पर बाइक से घर से निकला था। घटना की सूचना मिलने के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। लोगों ने मौके पर जमकर बवाल मचाया। बाद में जिला मुख्यालय से पुलिस फोर्स को भेजा गया। परिवार के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं । जबकि पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है। दादा बोले- दामाद के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना थी, देखने गया था पोता घटना के संबंध में मृतक के दादा बल्ली राय ने बतलाया कि विपिन का बहनोई सड़क हादसे का शिकार हो गया था । वह पटोरी के अस्पताल में भर्ती है जिसे वह देखने के लिए गया था। लेकिन रात से अचानक किसका मोबाइल बंद हो गया। परिवार के लोग लगातार संपर्क का प्रयास कर रहे थे लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। लोगों को लगा कि अस्पताल में होगा इसलिए मोबाइल बंद कर रखा है। दिन के 11:00 बजे तक इसका कुछ पता नहीं चल सका। इसी दौरान लोगों ने पटोरी थाना क्षेत्र के सीतोहिया चौर में सड़क किनारे करीब 20 फीट गड्ढे में एक बाइक दिखी। इसके बाद लोग बाइक के करीब गए तो कुछ दूर हटकर शव देखा। बाद में इन लोगों को भी घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान विपिन के रूप में की। विपिन हाईवा चलाकर जीवन यापन करता था। उन्होंने शक जाहिर किया है कि विपिन की हत्या कर यहां पर शव को फेंका गया है। फोरेंसिक विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया उधर, घटना स्थल पर लोगों की ओर से हंगामा किए जाने और हत्या की आशंका व्यक्त किए जाने पर जिला मुख्यालय से फोरेंसिक विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। पुलिस इस मामले को देख रही है कि मामला हत्या का है या फिर सड़क हादसे का। उधर लोगों की हंगामा को देखते हुए मौके पर पटोरी, मोहनपुर, हलई मोहिउद्दीन नगर के साथ ही बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय से पुलिस फोर्स को भेजा गया है। प्रभारी एसपी ने क्या कहा जिला के प्रभारी एसपी संजय पांडे ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भेजा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है परिवार के लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं तो इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी। पहली नजर में मामला सड़क हादसे का लग रहा है।
https://ift.tt/DgWEHlq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply