जिसने भारत को दिलाया पहला ऑस्कर वो प्रोड्यूसर Salman Khan को नहीं जानती, मगर Shah Rukh हैं चाइल्डहुड क्रश

जिसने भारत को दिलाया पहला ऑस्कर वो प्रोड्यूसर Salman Khan को नहीं जानती, मगर Shah Rukh हैं चाइल्डहुड क्रश

Guneet Monga on Shah Rukh Khan: भारतीय सिनेमा का इतिहास बहुत पुराना है. कई सारी फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने इंडियन सिनेमा का नाम दुनियाभर में ऊंचा किया है. लेकिन साल 2023 में आई गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने वो कारनामा कर के दिखाया था जो कोई भी नहीं कर सका. उनकी फिल्म ने देश को पहला ऑस्कर दिलाया और दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिलीं. हाल ही में गुनीत मोंगा ने बॉलीवुड की खान तिगड़ी के बारे में एक इंटरव्यू में बात की. इसमें उन्होंने रेपिड फायर राउंड में सलमान खान, शाहरुख और आमिर के बारे में बताया.

गुनीत मोंगा ने क्या कहा?

गुनीत मोंगा से रेपिड फायर राउंड में बॉलीवुड के तीनों खान के बारे में पूछा गया. प्रोड्यूसर ने शाहरुख खान के बारे में कहा कि वे उनके चाइल्डहुड क्रश रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आमिर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं. लेकिन जब बारी सलमान खान की आई तो उनके बारे में प्रोड्यूसर ने काफी सरप्राइजिंग रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि वे सलमान खान को नहीं जानती हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि सलमान भी उनको नहीं जानते होंगे.

तीनों में सबसे ज्यादा पॉपुलर कौन?

जब गुनीत से पूछा गया कि उन्हें सलमान खान, शाहरुख और आमिर खान में से ज्यादा पॉपुलर कौन लगता है तो इसका जवाब गुनीत ने क्रोनोलॉजी में दिया. उनकी नजर में शाहरुख खान सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. फिर आमिर खान का नंबर आता है इसके बाद बारी आती है सलमान खान की. उन्होंने शाहरुख खान की अलग से तारीफ की और ये भी कहा कि शाहरुख ही वो शख्स हैं जिन्होंने उन्हें बहुत इंस्पायर किया था और उन्हीं की वजह से वे अपना घर छोड़कर मुंबई आई थीं.

गुनीत मोंगा ने कई अवॉर्ड विनिंग फिल्में बनाई

वर्कफ्रंट की बात करें तो गुनीत मोंगा को फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल का वक्त बिताया है. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी और नामी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. इसमें रंग रसिया, शैतान, तृषणा, गैंग्स ऑफ वासेपुर, शाहिद, मानसून शूटआउट, मसान, पगलैट, किल और अनुजा जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. इनमें से कई फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oklBOma