जिलों से हटाए गए IAS अफसरों को जिम्मेदारी दे दी गई है। 48 घंटों के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है। कुल 34 IAS को इधर से उधर किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 1.बिहार शिक्षा परियोजना परिषद निदेशक मयंक वरवड़े को योजना विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। यह आईएएस 2001 बैंच के अफसर हैं। इन्हें जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। 2.बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी शीर्षत कपिल पथ निर्माण के विशेष सचिव से हटा दिया गया है। यह आईएएस 2011 बैंच के अफ़सर हैं। 3.आईएस धर्मेंद्र कुमार को सामाजिक सुरक्षा निदेशक पद पर पदस्थापित किया गया है। धर्मेंद्र कुमार आईएएस बैंच 2013 के अधिकारी हैं। 4.सामान्य प्रशासन के अपर सचिव आईएएस उपेंद्र प्रसाद को श्रम संसाधन भेजा गया है। यह आईएएस 2013 बैंच के अफसर हैं। 5.समाज कल्याण के अपर सचिव आईएएस नवीन कुमार को पंचायती राज में तैनात किया गया है। यह आईएएस 2013 बैंच के अफसर हैं। 6.आईएएस डॉ. विद्या नंद सिंह को हस्तकरघा निदेशक बनाया गया है। वह वेटिंग फॉर पोस्टिंग में थे। आईएएस 2013 बैंच के अधिकारी हैं। 7.आईएएस सुनील कुमार को नियोजन निदेशक बनाया गया है। यह आईएएस 2013 बैंच के अधिकारी हैं। यह भी वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे। 8.आईएएस आदित्य प्रकाश को पंचायती राज अपर सचिव की कुर्सी दी गई है। यह आईएएस 2014 बैंच के अधिकारी हैं। यह भी वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे। 9.अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आईएएस अधिकारी अमित कुमार पांडेय को राज्य स्वास्थ्य समिति में कार्यपालक निदेशक की कुर्सी दी गई है। वह स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। यह 2014 बैंच के अधिकारी हैं।
https://ift.tt/2pfJiSa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply