सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा पुलिस अधीक्षक बलिराम बलिराम कुमार चौधरी ने जिले के कई सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और पीटीसी कर्मियों का पदस्थापन बदलते हुए उन्हें अलग-अलग थानों में तैनात किया है। एसपी बलिराम कुमार चौधरी नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि टाउन थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक जयकुमार यादव को शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। वहीं शेखपुरसराय थाना में कार्यरत रामसुंदर मेहरा को पुलिस केंद्र धर्मपुर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस केंद्र में तैनात सुरेन्द्र सिंह को शेखोपुरसराय थाना में विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा भूषण सिंह को बरबीघा थाना में विधि-व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया गया है। पदस्थापना के इंतजार कर रहे रंजीत कुमार को सिरारी थाना की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। वहीं वीणा कुमारी को शेखपुरा थाना में अनुसंधान की जिम्मेदारी दी गई है। कुल मिलाकर 25 पुलिसकर्मियों का एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरण किया गया है। जिनमें से अधिकांश नए पुलिस कर्मी हैं। जिन्हें पहले किसी भी थाना में नियमित तैनाती नहीं मिली थी और पुलिस केंद्र में ही उनकी ड्यूटी चल रही थी।
https://ift.tt/blYzM1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply