सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने औरंगाबाद व आसपास के क्षेत्रों में सुबह और रात के दौरान हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे की संभावना जताई है। सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे। वहीं हल्की धूप निकली। वहीं शाम ढलते ही ठंड का असर दिखने लगा । सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया । वहीं कोहरे की वजह से दृश्यता पर असर पड़ने और यातायात को प्रभावित होने की आशंका है। वहीं दिन में हल्की धूप रहने के बावजूद सुबह-शाम बढ़ती ठंड लोगों को परेशान कर सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस समय उत्तर से आने वाली पछुआ हवाएं सक्रिय हो गई हैं, जिनकी गति अगले दो दिनों में बढ़कर करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इन हवाओं के तेज होने से तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि तेज होती पछुआ हवाएं ठंड में हल्की बढ़ोतरी करेंगी और इसका असर सुबह-शाम ज्यादा महसूस होगा। बच्चों और बुजुर्गों का रखें खास ध्यान : मौसम विभाग व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि तेज हवा और ठंड का सबसे अधिक असर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार चल रहे लोगों पर पड़ सकता है। इसलिए सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहनें। इसके साथ ही गरम तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाने और रात में खुले स्थानों पर बैठने से बचने की सलाह दी गई है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम में हो रहे बदलाव के बीच सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के मामले भी बढ़ सकते हैं।मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि यदि हवाओं की गति इसी प्रकार बनी रही तो आने वाले दिनों में शीतलहर का असर और तेज हो सकता है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जिले के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 से डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिन में मौसम थोड़ा सुहावना रहने के बावजूद रात में ठंड का असर बढ़ेगा। देर रात और तड़के कोहरे की चादर भी कई स्थानों पर फैलने से दृश्यता में कमी आ सकती है।विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने और उत्तरी हवाओं के तेज होने का परिणाम है। जैसे-जैसे हवाओं की गति बढ़ेगी, जिले में शीतलहर का असर भी महसूस होने लगेगा।सुबह-सुबह कोहरे की वजह से सड़कों पर चलने वाले लोगों को अतिरिक्त एहतियात बरतने की जरूरत होगी। दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को हेडलाइट का उपयोग करने और धीमी गति से चलने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/AXTyRrS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply