सिटी िरपोर्टर| बेगूसराय आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में 21 दिसंबर को जिले भर में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर ध्यान शिविरों का आयोजन किया गया, जहां लोगों को ध्यान करने की विधि और उसके शारीरिक व मानसिक लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को रात 8:30 बजे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ होने वाले लाइव ध्यान सत्र में शामिल होने के लिए जागरूक किया गया। इसका असर यह रहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने रात में आयोजित लाइव ध्यान में भाग लेकर लाभ उठाया। बताया गया कि इस कार्यक्रम की तैयारी 16 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच जिले भर में की गई थी। इस दौरान राम लखन सिंह राम जानकी ठाकुरवाड़ा बीहट, एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय हर हर महादेव चौक, एसबीआई बरौनी रिफाइनरी कैंपस ब्रांच सबौरा गेट नंबर-1, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जीपीएस गांधी ग्राम विद्यालय सुजा, सीआईएसएफ बरौनी रिफाइनरी, अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद कॉलेज एंड हॉस्पिटल सहित अन्य स्थानों पर शिविर आयोजित कर लोगों को ध्यान अभ्यास कराया गया और विश्व ध्यान दिवस के महत्व से अवगत कराया गया। इन सभी ध्यान सत्रों का संचालन बिहार प्रशिक्षक अनंत कुमार के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी संख्या में लोग श्री श्री रविशंकर के साथ रात 8:30 बजे लाइव ध्यान से जुड़े। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक लगातार स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न संस्थानों में जाकर शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को नियमित ध्यान के लाभों के प्रति जागरूक करते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वालंटियर के रूप में चंदन कुमार और संजीत कुमार की अहम भूमिका रही।
https://ift.tt/BzvDNSx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply