भास्कर न्यूज | लखीसराय जिले में जेपी आंदोलन से जुड़े सेनानियों को पेंशन और सम्मान देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में आपदा पदाधिकारी शशि कुमार की अध्यक्षता में जेपी सेनानियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में जेपी सेनानी शामिल हुए और अपनी समस्याओं व सुझावों को अधिकारियों के समक्ष रखा। बैठक को संबोधित करते हुए आपदा पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि पटना कार्यालय से अब तक 194 जेपी सेनानियों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन आवेदनों की जांच की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि पेंशन स्वीकृति के लिए आवश्यक साक्ष्यों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त हैं, जिसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपदा पदाधिकारी ने बताया कि जिन जेपी सेनानियों के पास जेल या थाना से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, वे शपथ पत्र जमा कर सकते हैं। ऐसे मामलों पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई जेपी सेनानी छह महीने से अधिक समय तक जेल में रहा है, लेकिन उसके पास दस्तावेज नहीं हैं, तो वह दो अन्य प्रमाणित जेपी सेनानियों से लिखित सत्यापन प्रस्तुत कर सकता है। इस आधार पर भी पेंशन स्वीकृति पर विचार किया जाएगा। बैठक में स्पष्ट किया गया कि पेंशन का लाभ केवल उन्हीं जेपी सेनानियों को दिया जाएगा, जिन्होंने जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान छह महीने से अधिक समय तक जेल में रहकर संघर्ष किया हो। ऐसे पात्र सेनानियों को नियमित पेंशन के साथ सरकारी स्तर पर सम्मान भी दिया जाएगा। वहीं, छह महीने से कम अवधि तक जेल में रहने वाले जेपी सेनानियों को पेंशन नहीं, बल्कि केवल सम्मान प्रदान किया जाएगा।
https://ift.tt/pX0ScZD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply