सिटी रिपोर्टर| मोतिहारी राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का आयोजन 15 से 21 नवंबर तक क्राई (चाइल्ड राइट्स एंड यू) के सहयोग से सदर प्रखंड के हराजपुर, मधुबनी घाट, बरदाहा तथा पिपराकोठी प्रखंड के बेलाटोल और झखरा बलुआ सहित कई गांवों में किया गया। कार्यक्रम में नवजात शिशुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और प्रेमपूर्ण देखभाल के संबंध में माताओं को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कार्ड्स की टीम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने माताओं को बताया कि नवजात की देखभाल में साफ-सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। बच्चों के कपड़े स्वच्छ हो, नाखून कटे हों और गंदे कपड़ों से नवजात को कभी न ढका जाए। जन्म के तुरंत बाद बच्चे को मां की छाती से लगाने, कंगारू केयर देने और मां का गाढ़ा पीला दूध तुरंत पिलाने की सलाह दी गई। टीम ने माताओं से कहा कि छह माह तक बच्चों को सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए। दिन भर में सात से आठ बार स्तनपान कराने से बच्चे का पोषण बेहतर होता है। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण कराना बहुत आवश्यक है, ताकि शिशु गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रह सके। माताओं को अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई, ताकि वे स्वस्थ रहें और बच्चों को पर्याप्त पोषण दे सकें। आयोजकों के अनुसार इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करना और बच्चों को सुरक्षित व स्वस्थ जीवन उपलब्ध कराना है।
https://ift.tt/HQR2ncE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply