सिटी रिपोर्टर | जहानाबाद छठ को लेकर शहर, कस्बों और गांवों तक में स्थाई और अस्थाई दुकानें सजी हैं, जहां पूजा के सामान बिक रहे हैं। रविवार को भी बाजारों में पूजा के सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। खासकर राजाबाजार-बाजार समिति स्थित फल मंडी में तो सुबह से ही फल के खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। हालांकि बाजार के अन्य जगहों पर भी फलों की दुकानों पर ग्राहकों की सुबह से ही भारी भीड़ जमी रही। जिनके घर छठ होना है, वहां के लोग सुबह से छठ पूजा के सामानो की खरीदारी में जुटे रहे। शहर की सभी सड़ाकों पर छठ को ले अस्थाई बाजार सजा हुआ है। दिन भर सड़कों पर ग्राहकों को लेकर भारी चहल-पहल बनी रही। लोग छठ को लेकर मौसमी फल के अलावा पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, अन्य फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों की खरीददारी में जुटे रहे। मंडियों में महंगाई का असर दिख रहा है। पूजा के हर सामान गत वर्ष की तुलना में बीस से तीस प्रतिशत तक महंगे बिक रहे हैं।
https://ift.tt/d4tvw62
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply