नवादा|राष्ट्रीय नवाचार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 11 दिसंबर को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, नवादा में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी, जिसमें जिले भर के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रथम श्रेणी में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि दूसरी श्रेणी में कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्राथमिक स्तर पर प्रतियोगिता का विषय विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावनाएं एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता रखा गया है। वहीं माध्यमिक स्तर पर विषय विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावनाएं एवं क्वांटम युग की अग्रगामी संभावनाएं निर्धारित की गई हैं। प्रश्नोत्तरी और विज्ञान प्रदर्शनी दोनों विधाओं में प्रत्येक विद्यालय से दो-दो विद्यार्थियों की एक टीम भाग लेगी। प्रत्येक टीम के साथ एक शिक्षक या शिक्षिका को नोडल शिक्षक के रूप में नामित करना अनिवार्य किया गया है। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे दोनों श्रेणियों में एक-एक नोडल शिक्षक का चयन करें और तय तिथि तक प्रतिभागियों का नामांकन पूर्ण कराएं। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी ही आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की सोच और नए विचारों को बढ़ावा देना है।
https://ift.tt/qcp04TI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply