खगड़िया में शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया। जेएनकेटी, खगड़िया के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर से आए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आधारित अपने नवाचारी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इन मॉडलों की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की। “स्मार्ट गैस सपोर्ट” मॉडल को मिली सराहना प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण परबत्ता प्रखंड के इंटर हाई स्कूल तेमथा के छात्र अभिजीत आदर्श द्वारा तैयार किया गया “स्मार्ट गैस सपोर्ट” मॉडल रहा। यह मॉडल गैस सिलेंडर को सुरक्षित रूप से ढोने और गैस रिसाव होने पर अलर्ट देने की आधुनिक तकनीक पर आधारित है। “हरित चारा गृह” मॉडल से दिया चारा संरक्षण का संदेश जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र राघव कुमार ने “हरित चारा गृह” मॉडल प्रस्तुत किया। यह मॉडल किसानों की चारा संरक्षण की पुरानी समस्या का एक प्रभावी समाधान प्रस्तुत करता है। चॉइस एजुकेशन परबत्ता की छात्रा ओणम कुमारी ने कम लागत वाला इको-फ्रिज बनाकर सबका ध्यान खींचा। यह फ्रिज बिना बिजली के काम करता है और विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए उपयोगी हो सकता है। पल्लवी , सोनू , आयुष, श्याम और राजीव ने प्रदर्शित किए प्रोजेक्ट अन्य मॉडलों में इंटर विद्यालय कन्हैयाचक की कुमकुम कुमारी का ऑटोमेटिक बालू चलनी यंत्र शामिल था। उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्हौली की रोशनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, सोनू कुमार, आयुष कुमार, श्याम कुमार और राजीव कुमार ने भी संयुक्त रूप से अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। राष्ट्रीय इंटर स्कूल गोगरी की प्रेरणा कुमारी, रश्मि कुमारी, श्वेता कुमारी व आयुष कुमारी; एमएचएस राजधाम की आशा कुमारी, ज्योति कुमारी; और टीएन गर्ल्स इंटर स्कूल शिरनियां की राजलक्ष्मी कुमारी व करीना कुमारी ने भी उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में जकाउल्लाह, मोह. शहजाद हसन, शशि कुमार, सुभाष कुमार यादव और मोह. मिन्हाज अली शामिल थे, जिन्होंने मॉडलों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया। चयनित छात्रों को राज्य स्तर पर शामिल किया जाएगा।
https://ift.tt/A1dahwr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply