भास्कर न्यूज|दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ के कार्यकारिणी की बैठक बेंता चौक के पास जिला सचिव महेश साह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला प्रशासन के द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था के, बिना टाउन वेंडिंग कमेटी के अनुशंसा के एवं वेंडिंग जोन अधिनियम का पालन किए फुटपाथ दुकानदारों को बुलडोजर के सहारे हटाने की कार्यवाही की निंदा करते हुए कल 27 नवंबर को शाम 5 बजे प्रतिवाद सह कैंडिल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के मुख्य संरक्षक आर के दत्ता ने कहा कि सरकार एक तरफ नौकरी रोजगार देने की योजना बनाती है वहीं, दूसरे ओर स्वरोजगार कर रहे फुटपाथ दुकानदारों को बुलडोजर के सहारे रोजी-रोटी से वंचित कर बेरोजगार बनाया जा रहा है जो अलोकतांत्रिक और घोर अन्याय है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा के आज फिर दरभंगा रेलवे स्टेशन वाली सड़क से भी फुटपाथ दुकान को उजारा जा रहा है और लगातार जगह जगह गरीबो को उजारने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा के पूर्व में जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन के द्वारा संघ एवं टाउन वेंडिंग कमेटी के जिम्मेवार लोगों के साथ बैठक कर सहमति लिए जाते थे और हमलोग भी अतिक्रमण अभियान में सहयोग करते रहे हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है और दबंगता पूर्वक गरीबों को तंग तबाह किया जा रहा है जो कि अलोकतांत्रिक एवं गैर कानूनी है। बैठक में शिवनाथ पंजीयार, सूरज सहनी, सोमनी देवी, मुन्ना अंसारी, शहाबुद्दीन, रीता देवी, मो. निज़ाम, जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार, मंसूर, दिलीप लाल दास, सरोवर देवी ने विचार रखे।
https://ift.tt/B5AOCnq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply