गाजीपुर जिला जेल में सोमवार को एक योग शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को योगाभ्यास कराना था। शिविर की शुरुआत ओम और गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ ऐरोबिक्स म्यूजिक की धुन पर हुई, जिससे सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ। इस शिविर में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रौजा, गाजीपुर की योग विशेषज्ञ प्रीति पाण्डेय ने भाग लिया। उनके साथ राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय महाहर के योग प्रशिक्षक धीरज राय और सैय्यद सलमान हैदर भी मौजूद थे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और बंदियों को सूर्य नमस्कार, कपालभाति, भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और भुजंगासन जैसे विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। प्रशिक्षकों ने योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। जेल अधीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे ने बंदियों को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी को नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन को भी शांति मिलती है। इस अवसर पर प्रभारी जेलर राजेश कुमार, उपकारापाल रविन्द्र सिंह, शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव और अभय मौर्य सहित अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहा।
https://ift.tt/oerT8DJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply